Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Kolhan Weather Alert : भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से बचने की दी सलाह

Jamshedpur. कोल्हान समेत झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून की गतिविधि कमजोर रही. वहीं कई इलाकों में भारी बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कोल्हान में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के बनने से आज अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं पलामू, गढ़वा और लातेहार में भी वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को बारिश और वज्रपात के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी है. इस दौरान किसानों को खेतों न जाने की सलाह दी गई है. वहीं अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरों में खुशी की लहर है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now