FeaturedJharkhand NewsNational News

Kolkata: महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में डॉक्टरों का देशव्यापी हड़ताल आज

  • Kolkata. डॉक्टरों का देशव्यापी हड़ताल आज, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक निलंबित

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार को फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने देशभर में हड़ताल का एलान किया है. संगठन ने हड़ताल के दौरान अस्पतालों में कई सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है. एफओआरडीए ने अपने फैसले के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित कर दिया है. इधर, दोषी को शीघ्र सजा देने की मांग को लेकर रविवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहने से पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित रहीं. इस बीच, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही गतिरोध से निपटने के लिए रविवार को सभी वरिष्ठ डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक यह आदेश जारी रहेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now