Jamshedpur:जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से मजदूर नेता राकेश्वर पांडे,रघुनाथ पांडेय एवं विजय खान भी है कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार
झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट सर्वाधिक हॉट सीट माना जाता है.बीते विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा चुनाव से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने भाजपा के हैवीवेट प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को परास्त किया था.
इस विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कई प्रत्याशी टिकट के प्रबल दावेदार हैं.
जमशेदपुर औद्योगिक शहर होने के नाते इंटक नेताओं का प्रभाव जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में सर्वाधिक माना जाता है.
इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरीय मजदूर नेता राकेश्वर पांडे तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडे भी चुनाव लड़ने को इच्छुक दिख रहे हैं .
64 वर्षीय राकेश्वर पांडे मूल रूप से बिहार के सासाराम जिला के निवासी है.टिनप्लेट, वायर प्रोडक्ट, टाटा पावर, निको जुबली पार्क, समेत दर्जनों कंपनियां, कैंटीन, होटल एवं रेस्त्रा के अध्यक्ष एवं अन्य बड़े पद पर विराजमान है.
मजदूर नेता राकेश्वर पांडे एक्सएलआरआई, सीआईआई और अन्य महत्वपूर्ण एवं उच्च संस्थानों में भारत के श्रम संबंधित विषयों तथा सामाजिक प्रबंधन एवं नेतृत्व जैसे मुद्दों पर अपने विचार देते हैं.
मजदूर नेता राकेश्वर पांडे पूरे कोल्हान में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान रखते हैं, लोकप्रिय मजदूर नेता होने के नाते जाति,धर्म एवं राजनीतिक दल से ऊपर उठकर उनके पास शुभचिंतक हैं. जो इनके जीत को सुनिश्चित करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
मजदूर नेता रघुनाथ पांडे टाटा स्टील एवं जुस्को कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रह चुके हैं. मजदूर नेता रघुनाथ पांडे 38 वर्ष सेवा देने के बाद टाटा स्टील से सेवानिवृत हुए.
जमशेदपुर में बाबा के नाम से लोकप्रिय मजदूर नेता रघुनाथ पांडे सिक्योरिटी विभाग में कार्य थे और वर्ष 1984 में सर्वप्रथम टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन में बतौर कमेटी मेंबर निर्वाचित हुए थे.
रघुनाथ पांडेय सर्वप्रथम 1984 में कमेटी मेंबर चुने गए तत्पश्चात 1997 में टाटा वर्कर्स यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट एवं 2002 में डिप्टी प्रेसीडेंट चुने गए.
रघुनाथ पांडे वर्ष 2006 और 2009 में अर्थात दो टर्म रघुनाथ पांडे टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रह चुके हैं.
रघुनाथ पांडे वर्ष 2008 से जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष भी रहे हैं. उनके नेतृत्व में मजदूरों के हित में कई सराहनीय समझौते भी हुए हैं, जिसका लाभ इन्हें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे विजय खान भी चुनाव में किस्मत आजमाना चाह रहे हैं. युवा नेता विजय खान, राकेश्वर पांडे के सहयोगी के रूप में कई यूनियन में कार्य कर चुके हैं.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार भी जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से टिकट के रेस में शामिल है .
ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले के इच्छुक उम्मीदवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष 23 अगस्त तक आवेदन करना है, इच्छुक आवेदक के नाम की अनुशंसा जिला अध्यक्ष ,प्रदेश कमेटी को करेंगे.तत्पश्चात प्रदेश कमेटी एवं कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य उनके नाम को अंतिम मोहर लगाने के लिए एआईसीसी को प्रेषित करेंगे.
अब देखना है की कांग्रेस आला कमान समय आने पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से किसको अपना उम्मीदवार बनाती है.
कुमार मनीष,9852225588