धनबाद कोयलांचल में एक और कोयला तस्कर उभर कर आया सामने आया है ,आपको बता दे की कोयलांचल में दिन प्रतिदिन कोयला तस्करों की संख्या बढ़ती ही जा रही । रोज नए नए माफिया कोयला तस्करी की धंधे में जुड़ते ही जा रहे ।
सूत्रों ने बताया की यह डंके की चोट पर रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन का काम दूर दराज से लाए गए मजदूरों से करवाते है और निकाले गए कोयले को ट्रक के माध्यम बिहार और बंगाल भेजते है।
बताते चले की वह व्यक्ति जोड़ा पोखर के बरारी पंखा घर साइडिंग से और झरिया स्टेशन के पास से रोजाना कोयले की उत्खनन कर भारी मात्रा में कोयले की निकासी कर रहे।
आपको बताते चले की जिला प्रशासन इन दिनों बालू से तेल निकालने में लगे है । लगातार बालू की छापामारी हो रही । लेकिन इन कोयला तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन के पास समय नहीं है, जिसका नतीजा है की कोयला तस्करों का मनोबल सातवा आसमान पर और रोज नए नए माफिया कोयला तस्करी से जुड़ रहे जिसका जीता जागता उदाहरण यह नया कोयला माफिया है, जो उभर कर सामने आए है।
अब देखना है की क्या इन कोयला तस्करों पर पुलिस लगाम लगाने में सक्षम है या इसी तरह कोयला तस्करो की संख्या बढ़ती ही जाएगी और पुलिस प्रशासन मुखदर्शन बने रहेंगे।