FeaturedJamshedpur NewsSlider

Krishna Janmastmi: भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव आज, घरों-मंदिरों में बजेंगे शंख

Jamshedpur.आज (सोमवार) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. रात 8:21 बजे अष्टमी तिथि शुरू हो जायेगी. वहीं रात 9:11 बजे रोहिणी नक्षत्र मिल रहा है. मंगलवार को उदयाकाल में अष्टमी तिथि मिल रही है, जिस कारण वैष्णव संप्रदाय के लोग कल जन्माष्टमी मनायेंगे. इधर, सोमवार रात 12 बजे घरों व मंदिरों में घंटी, घड़ियाल और शंख की आवाज गूंजेंगी. यह ध्वनि भक्तों में खुशहाली का संचार करती है. यह ध्वनि भगवान के जन्म की खुशी का प्रतीक है. भक्त कन्हैया के जन्मोत्सव में डूब जाते हैं. नृत्य और गायन कर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. भगवान की मंगल आरती होती है. उन्हें झूले पर विराजमान किया जाता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. रंग-बिरंगे बल्बों से मंदिर परिसर रोशन हो चुके हैं. फूलों व थर्मोकोल से आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. कट आउट भी लगाये गये हैं.

इधर, जन्माष्टमी की पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए रविवार को पूजा और साज-सजावट की दुकानों में भीड़ दिखी. लोगों ने कान्हा और राधा के लिए परिधान, बांसुरी, मोर पंख आदि की खरीदारी की. साथ ही आम, केला, सेब, अमरूद, मौसमी, नारियल सहित अन्य फलों की बिक्री हुई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now