Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

सड़क सुरक्षा को लेकर कुचाई थाना प्रभारी ने चलाया जागरूकता अभियान

सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत कुचाई चौक में सड़क सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया ।

कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने बुधवार को चौक परिसर में सड़क सुरक्षा एवं मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर लोगों को जागरुक किया। श्री भोक्ता ने वाहन चालकों एवं स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन एवं सड़क सुरक्षा सब की व्यक्तिगत जिम्मेवारी है।

ट्रैफिक चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालक को हेलमेट पहनाकर भविष्य में बिना हेलमेट गाड़ी न चलाने का आग्रह किया ।
थाना प्रभारी श्री भोक्ता ने कहा कि ट्रैफिक रूल्स का पालन करने से 80 फ़ीसदी तक सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले सभी लोग यदि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें तो सड़क दुर्घटनाएं शुन्य हो जाएगी।

उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग कर ही सड़क पर चले। जल्दबाजी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सड़क पर लापरवाही बरतने वाले लोगों की वजह से दुर्घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसीलिए देर से सही परंतु यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित पहुंचने की आम जनता से कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने अपील की है।
ए के मिश्र

Share on Social Media