Prayagraj. वसंत पंचमी के बाद भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. इस कारण प्रयागराज में भीषण जाम लग गया है. संगम से 10 से 15 किलोमीटर पहले से ही वाहन रेंग रहे हैं. पास धारक वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिल रहा है. एंबुलेंस और मजिस्ट्रेट से लेकर जजों के वाहन भी जाम में फंस गये हैं. इसको लेकर फाफामऊ, नैनी और इंडियन प्रेस चौराहा सहित कई जगहों पर यात्रियों की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई. फाफामऊ में एक महामंडलेश्वर अपने कई वाहनों के साथ जाम में फंसे थे. इसी तरह शहर के लाउदर रोड, अमरनाथ झा मार्ग, इंडियन प्रेस चौराहा, बालसन चौराहा, एसआरएन मोड़, अंदावां, झूंसी, नैनी मिर्जापुर रोड और रीवा रोड पर वाहनों की लंबी लाइन देखी जा रही है. श्रद्धालु आठ से दस घंटे जाम झेलने के बाद संगम तट पहुंच रहे हैं.

