झारखंड में भ्रष्टाचार की जडे कितनी गहरी हो चुकी है जरा एक छोटा सा उदाहरण देखिए। यह उदाहरण भाजपा नेता कुणाल सारंगी द्वारा ट्वीट कर पेश किया जा रहा हैl
भाजपा नेता कुणाल सारंगी का कहना है कि कल मैंने झारखंड के मुख्य सचिव महोदय से मुलाकात कर बहरागोडा,चाकुलिया की तीन महत्वपूर्ण के सडकों के निर्माण का टेंडर बिना वजह दो हफ्तों से ज्यादा समय से लटकाने की बात कही थी।
आज टेंडर खुल गया और संभवत उसी कारण से विभागीय कार्यवाही भी हुई है। जो टेंडर राँची से फाईनल होकर खुलना चाहिए था वह जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता के स्तर से खोला गया है। कौन सा चमत्कार
हुआ है ?
यह टिप्पणी भाजपा नेता कुणाल सारंगी ने ट्वीट कर कहा कि यहां स्पष्ट है कि स्थानीय स्तर पर कमिशन का रेट फाईनल नही हो पा रहा था।
जनहित के मुद्दों पर कमिशनखोरी का खेल किस माननीय के दवाब में और साठगाँठ में चल रहा था? जाँच होनी चाहिए।
अब देखना है कि भाजपा नेता कुणाल सारंगी के इस आरोप पर हेमंत सोरेन सरकार क्या कदम उठाती है l हेमंत सोरेन सरकार के कई वरीय एवं कनीय अफसर भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं, जांच हुई तो और कई अफसर जेल जा सकते हैं!