Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand:अर्थव्यवस्था में संलग्न गिग कामगारों की सामाजिक सुरक्षा एवं न्यूनतम वेतन विषय पर सेमिनार का उद्घाटन करेंगे श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता

श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य में गरिमामय कार्य (Decent Work) को प्रोत्साहन देने के क्रम में गिग अर्थव्यवस्था में संलग्न कामगारों की सामाजिक सुरक्षा एवं न्यूनतम वेतन पर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के तत्वाधान में एक दिवसीय परामर्श-कार्यशाला (CONCLAVE) का आयोजन 19 जुलाई 2024, शुक्रवार को रेडिसन ब्लू होटल, रांची में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवंं कौशल विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि गिग वर्कर्स के लिए उचित एवं न्यूनतम वेतन तय करने के उद्देश्य के साथ श्रमायुक्त, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में गिग वर्कर्स द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक समिति गठित की गई थी।

राष्ट्रीय श्रम मानकों के अनुसार उचित न्यूनतम वेतन निर्धारित करने हेतु राष्ट्रीय श्रम संगठन की तकनीकी सहायता के साथ न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड पहले से कार्यरत है एवं गिग वर्कर्स के लिए उचित न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने की दिशा में बैठकें आयोजित की गई हैं।

इस परामर्श कार्यशाला का उद्देश्य गिग वर्कर्स के लिए उचित न्यूनतम वेतनमान एवं सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा के माध्यम से राज्य केंद्रित नीति निर्माण को गति प्रदान करना है। यह कार्यशाला गिग अर्थव्यवस्था के सभी हितधारकों के लिए राज्य / राष्ट्रीय / विश्व स्तर पर उनके कार्य एवं अनुभवों पर आधारित अवसरों एवं चुनौतियों को साझा करने का अवसर है, साथ ही गिग अर्थव्यवस्था में गरिमामय कार्य पर उपलब्ध ज्ञान से अवगत होने का भी सुनहरा अवसर है

इन्हें भी पढ़ें:Jharkhand: पिंटू श्रीवास्तव से दो कदम आगे हैं चंचल गोस्वामी…..! सवालों को घेरे में है ट्राइबल मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सरायकेला-खरसावां के ट्राइबल पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो का स्थानांतरण,

Jamshedpur:जाने क्यों बढ़ा हुआ है शिबू बर्मन एवं अनूप चटर्जी जैसे बिल्डर का मनोबल 

Jamshedpur:जमशेदपुर वासियों को अधिकारी एवं नेताओं के मिली भगत से लगाए जाने वाले खाऊं गली के जाम से मिलेगी मुक्ति?

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now