Jamshedpur. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ गुरुवार रात 12:05 बजे ओडिशा के तट से 110 किमी/घंटे की रफ्तार से टकराया. सुबह करीब 8:30 बजे तूफान की लैंडफॉल प्रोसेस खत्म हुई. 8:30 घंटे में तूफान की रफ्तार घटकर 10kmph हो गई. ‘दाना’ के असर से ओडिशा में लगातार बारिश हो रही है.
ओडिशा तट पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचा ‘दाना’ तूफान कमजोर होकर चक्रवाती तूफान बन गया है. आईएमडी ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के पहुंचने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह पूरी हो गई और प्रणाली को भूमि क्षेत्र में प्रवेश करने में कम से कम साढ़े आठ घंटे का समय लगा.
आईएमडी के एक वैज्ञानिक ने बताया, ‘‘दाना’ का बृहस्पतिवार देर रात 12 बजकर पांच मिनट पर पहुंचना शुरू हुआ और प्रक्रिया पूरा होने में करीब साढ़े आठ घंटे लगे. यह प्रक्रिया शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पूरी हुई. चक्रवात सुबह साढ़े आठ बजे धामरा से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में तथा भद्रक शहर से 30 किलोमीटर उत्तर पूर्व में केन्द्रित था.
कोल्हान में आधी रात से हो रही बारिश
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के प्रभाव के कारण शुक्रवार को झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में बृहस्पतिवार रात से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है.
झारखंड में कमजोर हुआ चक्रवात
रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने को बताया, ‘‘मौसम प्रणाली का असर झारखंड के ऊपर कमजोर होता प्रतीत हो रहा है. कोल्हान क्षेत्र के एक या दो जिलों में शुक्रवार को भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि रांची समेत मध्य झारखंड के कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि शनिवार को बारिश की तीव्रता में और कमी आएगी. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को कोल्हान क्षेत्र में शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था.
कोल्हान क्षेत्र में सभी स्कूल बंद
खराब मौसम के मद्देनजर झारखंड स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विकास विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोल्हान क्षेत्र में सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे. विभाग द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, ‘‘चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के प्रभाव से भारी वर्षा एवं तेज हवा चलने के मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र, रांची द्वारा जारी अलर्ट के आलोक में कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित सभी श्रेणी के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूल 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे.
जमशेदपुर और चाईबासा में एनडीआरएफ तैनात
जमशेदपुर और चाईबासा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की छह टीम तैनात की गई हैं, जबकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रांची में दो टीम को पहले से तैयार रखा गया है.