Breaking News

Landslide in Nepal: भूस्खलन की चपेट में आई दो बसें उफनती त्रिशूली नदी में बहीं, 65 यात्री लापता

  • चितवन जिले के सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर हादसा

Kathmandu. नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आई दो बसों के उफनाई नदी में बहने से उनमें सवार कम से कम 65 यात्रियों के लापता होने की खबर है.

एक मीडिया की खबर के मुताबिक, 65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें चितवन जिले के सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने के बाद उफनाई त्रिशूली नदी में बह गईं.

मलबे को हटाने का काम शुरू

चितवन जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने इस हादसे की पुष्टि की. यादव ने बताया कि बचावकर्मियों ने भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हादसे के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

तलाश और बचाव अभियान के निर्देश

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने त्रिशूली नदी में दो बसों के बहने की घटना पर दुख जताते हुए युद्धस्तर पर तलाश एवं बचाव अभियान के निर्देश जारी किए हैं।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now