Chaibasa. लारसन क्लब चाईबासा ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को पांच विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब क्वार्टर फाइनल में लारसन क्लब का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से रविवार 19 जनवरी को होगा.चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए आज के मैच में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में आठ विकेट खोकर 230 रन बनाए.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम ने 27.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 235 रन बनाकर मैच जीत लिया. तौसिफ ने तेरह चौके एवं पांच छक्के की सहायता से 102 रन बनाए, जबकि हिमांशु पांडेय ने छह चौके एवं दो छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में ललित शुक्ला ने 19 नाबाद रन, अक्षत पटेल ने 19, जन्मजय सिंह यादव ने 17 तथा सुमित कुमार ने 15 रन बनाए. लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक चौरसिया ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए. राज तिग्गा, पियुष कुमार एवं रोहित उरांव ने एक-एक लिया.