Crime NewsJharkhand NewsSlider

Latehar accident: सड़क हादसे में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के भाई व भतीजे की मौत, रांची से सपरिवार कार से नेतरहाट और बेतला घूमने गये थे

Latehar. लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के समीप रविवार को जेपीएस नामक बस व कार में भिड़ंत हो गयी. हादसे में झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव अजनफर अंसारी उर्फ छोटू के भाई सफदर इमाम (नामकुम) और उनके 12 वर्षीय बेटे जयान गजनफा की मौके पर ही मौत हो गयी. परिवार के अन्य तीन सदस्य घायल हो गये हैं. कार के पीछे आ रहा टेंपो भी कार से टकरा गया, जिसमें आठ टेंपो सवार घायल हो गये. लातेहार व मनिका पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. घायलों में अनिक अंसारी, मो अहियान अंसारी व इबाद अंसारी के नाम शामिल हैं.

मो अहियान अंसारी को गंभीर चोट लगी है. वहीं इबाद अंसारी व अनिक अंसारी को भी चोट आयी है. पूर्व मंत्री के निजी सचिव छोटू ने बताया कि दो कार में सवार होकर हम लोग पूरा परिवार नेतरहाट घूमने के बाद बेतला गये थे. वहां से रांची लौट रहे थे तभी करमाही मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही जेपीएस नामक बस ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में उनके एक भाई की मौत हो गयी. जबकि वहां से रांची लाने के दौरान उनके भतीजे जयान गजनफा की भी मौत हो गयी. परिवार के अन्य तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया कि एक कार में पत्नी और दो बच्चे साथ बैठे थे, जबकि दूसरी कार में एक बेटा और परिवार के अन्य सदस्य सवार थे. दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. जबकि बस में बैठे कई यात्रियों को हल्की चोट लगी हैं. जिनका इलाज मनिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now