Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

BJP में उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार! नये चेहरों पर दावं, कोल्हान की कई सीटों पर नये उम्मीदवार उतारने की तैयारी, रांची और बोकारो से बदले जाएंगे उम्मीदवार

Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में टिकट पाने वाले उम्मीदवारों के नाम लगभग-लगभग फाइनल हैं. प्रदेश चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों की सूची आला नेताओं को सौंप दी है. हालांकि, प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड लेगा. विजयादशमी के बाद के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची कभी भी जारी हो सकती है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. प्रत्याशियों के चयन, उनकी स्क्रूटनी और संबंधित विधानसभा क्षेत्र से आयी सर्वे रिपोर्ट को प्रदेश चुनाव संचालन समिति ने गंभीरता से लिया है। झारखंड की सभी विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम के पैनल पहले ही बन चुके थे. इसके बाद विधानसभा वार उम्मीदवारों के नाम पर रायशुमारी की गयी थी. हरियाणा चुनाव में मिले परिणाम के बाद भाजपा झारखंड के प्रत्याशियों की लिस्ट पर एक बार फिर से गंभीरता से विचार करेगी.

कोल्हान की 11 सीटों पर भाजपा उतारेगी प्रत्याशी
आजसू और जदयू के साथ तालमेल की स्थिति में भाजपा ने कोल्हान की तीन सीटें छोड़ने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. भाजपा चुनाव संचालन समिति से मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ और जुगसलाई से आजसू, जमशेदपुर पश्चिम से जदयू चुनाव लड़ेगी और बाकी 11 सीटों पर भाजपा अपनी प्रत्याशी उतारेगी.

यहां बदले जाएंगे उम्मीदवार
रांची और बोकारो से भाजपा उम्मीदवार बदल सकती है. कई सीटों पर भाजपा नये चेहरों को मौका दे सकती है. रांची से सीपी सिंह और बोकारो से विरंची नाराय़ण की जगह नये चेहरे को मौका दिये जाने की बात कही जा रही है. घाटशिला से नये चेहरे के तौर पर चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल को मौका मिल सकता है. वहीं कई अन्य़ सीटों पर भी नये चेहरों को मौका मिल सकता है.
इन सीटों पर संभावित उम्मीदवार
सरायकेला चंपाई सोरेन, घाटशिला बाबूलाल, खूंटी नीलकंठ सिंह मुंडा, जगन्नाथपुर- गीता कोड़ा, हटिया- नवीन जायसवाल, जमशेदपुर पूर्वी- रामबाबू तिवारी, सिसई-अरूण उरांव, राजमहल- अनंत ओझा, जामा- जयश्री सोरेन, नाला- अरूप चटर्जी, सिंदरी- तारा देवी, देवघर- विनिता पासवान, गांडेय- प्रणव वर्मा, जमुआ- कामेश्वर पासवान, गिरिडीह- रवींद्र राय, बेरमो- रवींद्र पांडेय, टुंडी- राजीव कुमार ओझा, शिकारी पाड़ा- सुनील हांसदा, दुमका- सुनील सोरेन, राजधनवार- बाबूलाल मरांडी
झरिया-रागिनी सिंह, धनबाद- चंद्रशेखर अग्रवाल, निरसा-अर्पणा सेनगुप्ता, जामताड़ा- दुबराज मंडल, बोकारो- रोहित लाल सिंह

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now