Ranchi.झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होने वाला है. इससे पहले सरकार में किन चेहरों को मंत्री बनाया जाएगा उनके नाम सामने आ गए है.
कांग्रेस से ये बनेंगे मंत्री
कांग्रेस से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया जा रहा है.
झामुमो से चाईबासा व घाटशिला विधायक बनेंगे मंत्री
झामुमो से हेमंत सोरेन ने कुल 6 विधायकों के नाम पर मुहर लगाई है जो कि मंत्री बनेंगे. चाईबासा से विधायक और पूर्व मंत्री दीपक बिरुआ, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो और मधुपुर विधायक और पूर्व मंत्री हफीजुल हसन अंसारी आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे.
राजद कोटे से सिर्फ संजय यादव बनेंगे मंत्री
आरजेडी के कोटे में 1 मंत्री पद आया और वह इस कोटे से गोड्डा से तीन बार के विधायक संजय यादव को मंत्री बना रही है. संजय यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं और बीजेपी के अमित मंडल को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं.