Jharkhand NewsSlider

Lohardaga Accident : नहाने के लिए तालाब में उतरे थे तीन बच्चे, तीनों की डूबकर मौत

Lohardaga. सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी गांव में रविवार को तीन बच्चे तालाब में डूब गये. स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को तालाब से निकाला और तत्काल लोहरदगा सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एकागुड़ी गांव निवासी धनराज उरांव के छह वर्षीय पुत्र प्रेम उरांव, शंकर उरांव के पांच वर्षीय पुत्र प्रत्युष उरांव और विजय उरांव के पांच वर्षीय पुत्र हिमांशु उरांव शामिल हैं. एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, बच्चों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि प्रेम, प्रत्युष और हिमांशु अन्य बच्चों के साथ गांव के समीप स्थित तालाब की ओर खेलने गये थे. उसी दौरान तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतर गये. नहाने के क्रम में तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गये और डूब गये. साथ गये बच्चों में से एक अपने घर लौटा और परिजन को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और तीनों बच्चों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना के जानकारी मिलने ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया. साथ ही परिजनों से मामले की जानकारी ले रही है. इधर, सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now