FeaturedNational NewsSlider

Maha Kumbh : महाकुंभ में आज संगम स्नान करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, CM योगी भी रहेंगे साथ

प्रयागराज : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज महाकुंभ नगर में सात घंटे से अधिक प्रवास करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे. अमित शाह दोपहर करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से वे अरैल आएंगे. जहां से निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे.

संगम स्नान एवं पूजन के साथ गृहमंत्री अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद वे सभी शंकराचार्यों से मिलेंगे. इसके साथ ही वे शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भी भेंट करेंगे. इसके बाद वे जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग भोजन करेंगे. शाम में तकरीबन 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे.

अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है. मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं.’

गृहमंत्री महाकुंभ मेले में पुरी के शंकराचार्य और द्वारिका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now