Mumbai.महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री का रास्त साफ हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फोन ने एकनाथ शिंदे के तेवर को डाउन कर दिया है. शिंदे ने ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ कर दिया कि सरकार बनाने में उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं है. उन्होंने कहा, बीजेपी का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा. शिंदे ने कहा, महायुति मजबूत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी निर्णय लेंगे, वो हमें मंजूर होगा’. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने बताया, मंगलवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई थी. जिसमें उन्होंने मेरा समर्थन किया और कहा, मैं हमेशा आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में शिंदे ने सबसे पहले भारी समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, इससे पहले ऐसी जीत कभी नहीं हुई थी. एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जिसे भी राज्य का अगला मुख्यमंत्री घोषित करेगा, वह उसका पूरी तरह समर्थन करेंगे. शिंदे ने यहां अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को फोन किया था और उनसे मुख्यमंत्री पद पर फैसला करने को कहा था. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा.
हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को नामित करने के भाजपा के फैसले का पूरा समर्थन करेगी. हमारी तरफ से कोई अडंगा नहीं है. शिंदे ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि उनके नेतृत्व में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को शानदार जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने से वह निराश हैं. उन्होंने कहा कि कोई नाराज नहीं है. हमने महायुति के रूप में काम किया है.
रामदास आठवले के अनुसार फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दावा कर दिया है कि बीजेपी नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है, हालांकि पार्टी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है.
महायुति ने 230 सीटें जीतकर रचा इतिहास
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया और 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की. महायुति के घटक दल बीजेपी ने 132, शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 41 सीट हासिल की.