Jamshedpur.मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए जमशेदपुर प्रखंड व अंचल कार्यालयों में भीड़ लग रही है. सोमवार को शहर के आसपास के सारे अंचल कार्यालयों में महिलाओं की भीड़ लगी रही. महिलाओं के साथ ही पुरुष भी कतार में खड़े रहे. वे अपनी महिला रिश्तेदारों का आवेदन लेकर पहुंचे थे. सुबह 10 बजे कार्यालय खुलने से पहले से ही महिलाएं पहुंच गयी थीं. शाम पांच बजे तक यहां लाइन लगी रही. पुरुषों की भी लंबी लाइन दिखी. लाइन में लगी महिलाओं ने बताया कि उन्हें शुरू में महिला सम्मान योजना का पैसा मिला, लेकिन दूसरे माह से खाता में पैसा नहीं आया.
प्रज्ञा केंद्रों व बैंकों में अंचल कार्यालय जाने की सलाह दी गयी. इसलिए वे यहां स्थिति पता करने पहुंची हैं. बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं भी थीं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन तो कर दिया है पर हार्ड कॉपी जमा नहीं हुई है. इसलिए हार्ड कॉपी जमा कर अपडेट कराने पहुंची थीं.मंईयां योजना से संबंधित समस्या के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय में एक काउंटर बनाया गया है. जिसमें पंचायत क्षेत्र की महिलाएं आकर अपनी समस्या का समाधान करवा रही हैं. अंचल कार्यालय में दो काउंटर बनाये गये हैं. यहां दोनों काउंटर में सुबह 10 बजे से 150-200 की संख्या में शहरी क्षेत्र की महिलाएं लाइन में लगी रही हैं.
इन काउंटरों में इतनी भीड़ लग रही है कि कई महिलाएं रोजाना अपनी समस्या का समाधान के लिए आ तो रही हैं, लेकिन लाइन में लगने के बाद भी काउंटर तक नहीं पहुंच पा रही है.