FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

‘ Maiyan’ Yojna: मंईयां योजना की समीक्षा की तैयारी में हेमंत सरकार, ₹2500 प्रतिमाह करने से खजाने पर 9000 करोड़ रुपये का बढ़ेगा बोझ, जानें क्या है तैयारी

Ranchi. हेमंत सरकार ‘मंईयां सम्मान योजना’ की समीक्षा करायेगी. इसके लिए उच्चस्तरीय अंतरविभागीय समिति गठित की जायेगी. समिति में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अलावा सामाजिक क्षेत्र व राजस्व प्राप्ति से जुड़े विभागों को शामिल किया जायेगा. समिति योजना से संबंधित गुण-दोष व वित्तीय प्रावधान का सुझाव देगी. उच्चस्तरीय समिति सुझावों की समीक्षा कर प्राप्त फालाफल के अनुरूप योजना का कार्यांवयन सुनिश्चित करायेगी.
समिति की अनुशंसा के अलोक में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी किया है. कहा है कि मंईयां सम्मान योजना का वित्तीय आकार बढ़ाये जाने के पहले इसके लिए पर्याप्त बजटीय प्रावधान व्यवस्था की समीक्षा जरूरी है. उसके बाद ही इस पर विचार करना उचित प्रतीत होता है. सरकार द्वारा संचालित अन्य समानांतर सब्सिडी आधारित योजनाओं की समरूप योजना का औचित्य स्थापित करते हुए इसमें अन्य विभागों से पुनर्विनियोग करने की आवश्यकता है.

मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ा कर 2500 रुपये प्रतिमाह करने से वर्तमान वित्तीय भार 6,000 करोड़ के अलावा लगभग 9000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान के प्रबंधन के लिए राजस्व स्रोतों को बढ़ाने का एक्शन प्लान बनाने की आवश्यकता है. इसके लिए झारखंड खनिजधारी भूमि उप कर अनिधिनयम के माध्यम से राजस्व संग्रहण में वृद्धि करने पर विचार किया जा सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now