Breaking News

Nepal में बड़ा सड़क हादसा, 40 भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही गोरखपुर की बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत

  • बस का नंबर UP FT 7623 है, यह नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही थी

Pokhra. नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. 40  से ज्यादा भारतीय लोगों को लेकर जा रही एक बस नदी में गिर गयी. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी. वहीं,  29 लोगों को बचाया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रवींद्र रेग्मी ने कहा कि बाकी यात्रियों के लिए रेस्क्यू जारी है. बचाए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. यात्रियों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है.  कुछ लोग अभी बोल नहीं पा रहे हैं. जांच जारी है.

नेपाली पुलिस के मुताबिक, बस का नंबर UP FT 7623 है. बस नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही थी. अचानक नदी में गिर गई. यह हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ. वहां से गुजर रहे लोगों ने बस को नदी में गिरता देख पुलिस को सूचना दी थी.

यह बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है. नेपाली मीडिया के मुताबिक, यह बस पृथ्वीराज मार्ग के दमौली मुगलिंग रोड खंड मार्स्यांगदी नदी में गिर गई है.

हादसे का कारण मोड़ पर कंट्रोल खोना लग रहा है. बस नदी के किनारे पर पानी में उलट गई, जिससे कई लोग बह गए है, लेकिन कई लोगों को बचा लिया गया है. अभी बचाव कार्य जारी है.
नेपाल में लगातार हो रहा भूस्खलन
नेपाल में पिछले दो महीनों में लगातार बारिश के कारण कई भूस्खलन और बाढ़ के कारण लगभग 200 लोगों की मौत हो गई है. जून और सितंबर के बीच होने वाली मूसलाधार बारिश ने इस क्षेत्र, खासकर पहाड़ी इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है. नेपाल में हर साल भारी बारिश के परिणामस्वरूप भूस्खलन और बाढ़ आती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now