Ranchi. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुये कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को यहां कहा कि पार्टी के “विचार सड़े” हुए हैं और वह “बंटेंगे तो कटेंगे” में विश्वास करती है. खरगे ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी झारखंड में सत्ता हथियाने और अपने आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने की साजिश कर रही है. राजधानी रांची में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये खरगे ने कहा, ‘भाजपा के विचार सड़े हुये हैं और वह बंटेंगे तो कटेंगे में विश्वास करती है. वह जाहिर तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘‘बटेंगे तो कटेंगे’’ टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे, जिसका उल्लेख भाजपा नेता ने हाल ही में कई बार अपने संबोधन में किया है.
पीएम मोदी को “झूठों के सरदार” करार दिया
इससे पहले प्रदेश के मांडू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये खरगे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड के लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड के कोयला और अन्य खनिज संसाधनों को लूटने के इरादे से राज्य में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने दावा किया कि चुनावी राज्य झारखंड में जुटे भाजपा नेताओं की संख्या “कुल उम्मीदवारों की संख्या से ज्यादा है”, जो दर्शाता है कि पार्टी “एक आदिवासी मुख्यमंत्री के हाथों से सत्ता छीनना चाहती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “झूठों के सरदार” भी करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा की नजर झारखंड के ‘काले सोने’ (कोयला) पर है और वह राज्य के खनिज संसाधनों को लूटना चाहती है। लोगों का कल्याण उनकी मंशा नहीं है.
खरगे ने सवाल किया, “भाजपा घुसपैठ की बात करती है, तो केंद्र और असम में उसकी सरकारें अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर सकतीं? उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं. उन्होंने युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार कहां है? उनसे सावधान रहें, जो केवल लूट में लिप्त रहेंगे.