FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Mango Garbage Problem: मानगो निगम क्षेत्र में फिर गहराया कचरा उठाव का संकट, 24 घंटे बाद ही आदित्यपुर में कचरा डंपिंग बंद

Jamshedpur. आदित्यपुर के धीराजगंज में मानगो नगर निगम का कचरा डंपिंग करने पर 24 घंटे में ही रोक लग गयी. जिससे बुधवार को मानगो नगर निगम का कचरा आदित्यपुर के धीराजगंज में डंपिंग नहीं हो सका. मंगलवार को एक दिन पहले मानगो नगर निगम का कचरा सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन की पहल से आदित्यपुर के धीराजगंज में डंपिंग किया गया था, लेकिन आदित्यपुर के विभिन्न संगठनों के विरोध को देखते हुए धीराजगंज में जमीन मालिक ने कचरा डंपिंग करने से मानगो नगर निगम को बुधवार को रोक दिया.

बुधवार को एक्का दुक्का ही वाहन आदित्यपुर के धीराजगंज में डंप कर पाये. कचरा डंपिंग पर रोक की सूचना मिलते ही मानगो नगर निगम के सभी वाहनों को मानगो गांधी मैदान में ही खड़ा कर दिया गया. सभी वाहनों में कचरा भरा पड़ा हुआ है. मानगो से अगर कचरा नहीं उठाव नहीं होगा तो हालात खराब हो जायेंगे. 24 घंटे बाद ही मानगो नगर निगम के समक्ष एक बार फिर कचरा डंपिंग की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मानगो नगर निगम के कचरे का डिस्पोजल के लिए मौजा बेताकोचा में जमीन चिह्नित की गयी है. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कचरा वहां डंप नहीं हो पा रहा है.

डोर टू डोर हुआ कलेक्शन के बाद वाहन गांधी मैदान में फिर हुए खड़े बुधवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन तो हुआ, लेकिन वाहनों को गांधी मैदान लाकर खड़ा कर दिया गया. यहां से डंपिंग ग्राउंड आदित्यपुर कचरा नहीं ले जाया गया. उप नगर आयुक्त ने की प्रशासक से मुलाकात मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने आदित्यपुर नगर निगम जाकर प्रशासक रवि प्रकाश से मुलाकात की और इस संबंध में पहल करने को कहा, लेकिन देर रात तक कोई समाधान नहीं निकला. फिलहाल मामले में मानगो नगर निगम और आदित्यपुर नगर निगम के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now