Crime NewsJamshedpur NewsSlider

मानगो पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी की चार बाइक और बाइक के कई पार्ट्स बरामद हुए हैं. गिरोह के सदस्य शेख साजिम, अब्दुल कलाम मल्लिक उर्फ कलाम, मो. शहबाज, मो. आदिल (कपाली निवासी), मिन्हाजुद्दीन अंसारी, मो. फिरोज और मो. इमरान (मानगो निवासी) पुलिस की गिरफ्त में हैं. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इनकी गिरफ्तारी से 10 बाइक चोरी के मामलों का पर्दाफाश हुआ है.

शनिवार रात मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. जब्त बाइक की जांच में पता चला कि वह चोरी की थी. सख्ती से पूछताछ करने पर अन्य सदस्यों के नाम सामने आए, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया. अब्दुल कलाम मल्लिक और मो. शहबाज बाइक चोरी के डीलर के रूप में काम करते थे. ये दोनों चोरी की बाइक के पार्ट्स अलग-अलग जगह बेचते थे. मो. इमरान पहले भी 10 बाइक चोरी के मामलों में जेल जा चुका है.

गिरोह कुल 11 सदस्यों का है. इनमें से एक सदस्य शमशेर अहमद को दो दिन पहले आजादनगर पुलिस ने कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now