Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Ranchi Court: मैनहर्ट कंंपनी ने 100 करोड़ की मानहानि का किया दावा, तो सरयू बोले, उचित जवाब देंगे. जाने क्या थे सरयू राय के आरोप

 

Ranchi. रांची के सीवरेज-ड्रेनेज का डीपीआर बनानेवाली कंपनी मैनहर्ट ने विधायक सरयू राय के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है.

इसमें कंपनी ने 100 करोड़ की मानहानि का दावा किया गया है. शिकायतवाद में कहा गया है कि सरयू राय बिना किसी ठोस आधार के कंपनी को विवादित बनाते हुए बार-बार मुद्दा उठाते रहे हैं. इससे कंपनी की छवि धूमिल हुई है और कंपनी को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है.

इस मामले में अदालत द्वारा संज्ञान लेने के बाद आगे की सुनवाई हाेगी. इधर, अपने खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराये जाने के लेकर विधायक सरयू राय ने कहा कि सूचना मिली है कि सिंगापुर की मैनहर्ट कंपनी ने मेरे खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का दावा करते हुए रांची सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है. मैं इस मुकदमे का उचित जवाब दूंगा.

2005-06 में तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने अयोग्य रहने के बावजूद मैनहर्ट का चयन रांची शहर में सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण के परामर्शी के रूप में किया था. इसका पूरा विवरण मेरी पुस्तक ‘लम्हों की खता’ में मौजूद है.

सरयू राय का यह था आरोप

सरयू राय ने आरोप लगाया था कि 21 करोड़ का डीपीआर घोटाला हुआ है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद दिसंबर 2020 में एसीबी में पीइ दर्ज की गयी थी. लेकिन उसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने पर सरयू राय ने याचिका दायर की थी.

उस मामले में कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही प्रार्थी सरयू राय को छूट दी थी कि वह सक्षम फोरम पर अपनी बात रख सकते हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now