Manoharpur. ठेका मजदूरों की छंटनी मामले में सेल प्रबंधन और मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता शुक्रवार को चिरिया सेल कार्यालय में हुई. श्रम मंत्रालय से आयी चिट्ठी के अनुसार इस बार मजदूरों की छंटनी तय मानी जा रही है. सेल प्रबंधन ने इसके संकेत दे दिये हैं. मजदूरों की छंटनी पर 19 दिसंबर को फैसला आयेगा. प्रतिनिधिमंडल की ओर से मजदूरों को जानकारी दिये जाने पर मजदूरों में रोष है.
जानकारी के अनुसार, ठेका कंपनी मेसर्स नारायणी संस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने धोबिल माइंस से गिडुंम, मणिपुर के रास्ते कच्चा माल ढुलाई बंद होने के कारण श्रम मंत्रालय को नुकसान होने व 261 मजदूरों की छंटनी का आवेदन दिया था. मजदूरों की अगर छंटनी हो जाती है और ट्रांसपोर्टिंग बंद हो जाता है तो माइंस पर भी असर पड़ेगा है. इससे मजदूरों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा.
वार्ता के दौरान सेल के महाप्रबंधक माइंस रवि रंजन, पर्सनल अधिकारी करुणाकर महानता, मजदूर टीम के प्रतिनिधिमंडल में लाल समद, श्याम दास, जगजीवन सांडिल, कृष्णा टूटी, अर्जुन तांती, घनश्याम हरिजन, रामचंद्र दास व चरकु पान शामिल थे.