Crime NewsFeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

Mining Task Force Meeting: सरायकेला में बालू के अवैध परिवहन पर लगेगी रोक चार जगहों पर बनेंगे चेकपोस्ट, डीसी ने लिया फैसला

  • एनजीटी के निर्देश पर नदी से बालू उठाव पर 10 जून से 15 अक्तूबर तक रोक है

Saraikela.. डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी मुकेश कुमार लुणायत की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की शनिवार को बैठक हुई. वीडीओ काॅन्फ्रेसिंग से आयोजित बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देश की समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध खनन व परिचालन में संलिप्त लोगों पर नियमसंगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि एनजीटी के निर्देश पर नदी से बालू उठाव पर 10 जून से 15 अक्तूबर तक रोक है.

इस अवधि में वैध स्टॉक यार्ड से बालू का उठाव या बिक्री की जा सकेगी. ऐसे में सभी थाना प्रभारी संभावित क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर एनजीटी का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. बैठक के क्रम में अवैध खनन तथा परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए टॉल फ्री नंबर प्रसारित करने व जिले में चावलीबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू में चेकपोस्ट स्थापित करने, तीन शिफ्ट में पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now