जमशेदपुर. स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए 40 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि 5.81 करोड़ रुपये है. योजनाएं नगर विकास एवं आवास की विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से विभिन्न योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं में तालाब निर्माण, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन का निर्माण आदि प्रमुख हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा.
हमारी प्राथमिकता विकास है. जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि आज कई योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया हूँ. ताकि क्षेत्र में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे. क्षेत्र की जनता की सहूलियतों और उनकी ज्वलंत समस्याओं को ध्यान में रखकर उनका निदान निरंतर जारी है