Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को 5 करोड़ 60 लाख 67 हजार 626 रुपये की कुल 185 विकास योजनाओं का रविवार को नारियल फोड़ शिलान्यास किया. इनमें मानगो नगर निगम क्षेत्र की 138 जबकि जमशेदपुर अक्षेस अन्तर्गत 47 योजनाएं हैं. 138 योजनाओं की लागत 3 करोड़ 23 लाख 71 हजार 426 रुपये है. दूसरी ओर, 47 योजनाओं पर कुल 2 करोड़ 36 लाख 96 हजार 200 रुपए खर्च होंगे.
कार्यक्रम में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार सहित विधायक प्रतिनिधि प्रभात ठाकुर, मनोज झा, बबुआ झा, कैलाश रजक, जय प्रकाश साहू, संजय तिवारी, माजिद अख्तर, बिलाल गुफरानी, जितेंद्र सिंह, राजेश रजक,अमित कुमार, सुमित सोनकर, राकेश जयसवाल, रवि दुबे,राजू दास, इरशाद हैदर, मनोज भगत,धनु महतो सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता और विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे. शिलान्यास के उपरांत अपने संबोधन में बन्ना गुप्ता ने कहा क्षेत्र को समस्या विहीन करना उनकी पहली प्राथमिकता है.