Saraikela . खाद्य आपुर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में राशन गोदाम की जांच की. वह पहले सरायकेला पहुंचे. यहां प्रखंड कार्यालय स्थित एफसीआई गोदाम की जांच की. इस दौरान उन्होंने गोदाम में स्टॉक से लेकर डिस्पैच की जानकारी ली. औचक निरीक्षण में राशन की स्टॉक जांच कर मिलान किया गया.
मंत्री ने कहा कि विगत दिनों जमशेदपुर गोदाम में भी निरीक्षण किया गया है जिसमें काफी मात्रा में खामियां पायी गयी है. बताया कि निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर तथा सामानों की भौतिक स्थिति में भिन्नता मिली. उन्होंने कहा कि पंजी के अनुसार 87 बोरा चीनी कम है. चना दाल के 85 बोरा अधिक है. इसी प्रकार पंजी के अनुसार गोदाम में 6036 बोरा चावल होना चाहिए था, परंतु यहां 9418 बोरा चावल उपलब्ध है. मंत्री ने कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
मंत्री ने गोदाम परिसर में रखे गए नमक पर तुरंत वितरण करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ सुनिल कुमार प्रजापति,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थति थे.