Crime NewsNational NewsSlider

Molestation case: विमान में छेड़छाड़ के आरोप में जिंदल समूह के कार्यकारी अधिकारी पर मामला दर्ज, नवीन बोले-होगी जांच

Kolkata. जिंदल समूह की एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कोलकाता-अबू धाबी उड़ान में एक महिला यात्री के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बिधाननगर सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि महिला के माता-पिता द्वारा शनिवार को कोलकाता के उत्तरी बाहरी क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा थाने में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

महिला यात्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में आरोप लगाया था कि अधिकारी ने उसे मूवी क्लिप बताकर कुछ अश्लील वीडियो दिखाए. अधिकारी ने बताया कि भारत न्याय संहिता की धारा 74 (किसी महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 75 (किसी महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई शब्द बोलना या इशारे करना या किसी भी रूप में कोई वस्तु प्रदर्शित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.’ नवीन जिंदल बोले-ऐसे मामलों में ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति है हमारी शुक्रवार को जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल ने कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों की जांच का वादा करते हुए कहा कि उनके समूह की ऐसे मामलों में ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति है. जिंदल समूह की एक कंपनी की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि कार्यकारी अधिकारी को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए तीसरे पक्ष से जांच शुरू करा दी गई है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now