Jamshedpur. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र (लो प्रेशर) बन रहा है. इसका असर 31 जुलाई तक दिख सकता है. इस कारण 30 जुलाई को कोल्हान के तीनों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई को राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. एक अगस्त से मॉनसून सामान्य रहेगा. अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान नहीं है. अभी झारखंड में मॉनसून सक्रिय है.
कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में कोल्हान वाले इलाकों में अच्छी बारिश हुई. सरायकेला के कई हिस्सों में 70 से 80 मिमी तक बारिश हुई. इस मॉनसून में राजधानी में अब तक लगभग 400 मिमी बारिश हुई है. जमशेदपुर में 242, बोकारो में 396 तथा चाईबासा में करीब 300 मिमी बारिश हुई है. अभी राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश सामान्य से कम हुई है.
बादल और बारिश के कारण राजधानी सहित करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान शनिवार को 28 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं, जमशेदपुर का 30 तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास रहा.