Ranchi. झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन के स्थगन से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो को पद से हटाने का नोटिस दिया. विधानसभा के सचिव को लिखे पत्र में भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान अध्यक्ष अपने पद के संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने में असफल रहे हैं.
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी के दिन सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूछा कि क्या झारखंड में भी एक मिनी पाकिस्तान बन रहा है. यहां की सरकार काम नहीं कर रही. सवाल पूछने पर पीट रही है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड सरकार से खूंटपानी के मेजोडिंबा मौजा में कोल्हान आवासीय विद्यालय का भवन जल्द से जल्द बनाने की मांग की है. शुक्रवार को विधानसभा के मौजूदा मॉनसून सत्र के शून्यकाल में इस मामले को उठाते हुए विधायक दशरथ गागराई ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है.
झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक 1 हज़ार रुपये किलो बेच रहे हैं कोयल नदी का बालू. वहीं, स्वर्णरेखा नदी का बालू 100 रुपये किलो बिक रहा है. दरअसल, राज्य सरकार की नॉन टैक्स पेयर वर्ग के लिए मुफ्त बालू की घोषणा के ऐलान के बाद विपक्ष इस तरह से सदन के बाहर बालू बेच कर विरोध जता रहा है. विपक्ष का कहना है कि राज्य में 15 अक्टूबर तक एनजीटी ने बालू उठाव पर रोक लगा रखी है, ऐसे में सरकार मुफ्त बालू का केवल वादा कर रही है.