New Delhi.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के क्रमश: 1,316 और 586 पद रिक्त हैं. सिंह ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि एक जनवरी, 2024 तक 6,858 IAS की कुल स्वीकृत संख्या में से 5,542 अधिकारी कार्यरत थे. कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि 5,055 की स्वीकृत संख्या के मुकाबले 4,469 IPS अधिकारी कार्यरत थे.
उन्होंने कहा कि आईएएस के 1,316 रिक्त पदों में से 794 सीधी भर्ती के लिए और 522 पदोन्नति के पद हैं.
मंत्री ने कहा कि आईपीएस के 586 रिक्त पदों में से 209 सीधी भर्ती के लिए और 377 पदोन्नति के पद हैं. सिंह ने कहा कि भारतीय वन सेवा (IFS) में 3,193 की स्वीकृत संख्या के मुकाबले 2,151 अधिकारी कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि 1,042 रिक्त आईएफएस पदों में से 503 सीधी भर्ती और 539 पदोन्नति के पद हैं.
आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. मंत्री ने अपने विस्तृत उत्तर में पिछले पांच वर्षों के दौरान सामान्य, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आईएएस, आईपीएस और आईएफएस में की गई नियुक्तियों का विवरण भी साझा किया.
वर्ष 2022 की सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के दौरान आईएएस में सामान्य श्रेणी से 75, ओबीसी श्रेणी से 45, अनुसूचित जाति श्रेणी से 29 और अनुसूचित जनजाति श्रेणी से 13 नियुक्तियां की गईं. इसी तरह, इसी अवधि के दौरान आईपीएस में 83 सामान्य, 53 ओबीसी, 31 एससी और 13 एसटी नियुक्तियां की गईं.
मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सीएसई 2024 के दौरान आईएफएस में कुल 43 सामान्य, 51 ओबीसी, 22 एससी और 11 एसटी नियुक्तियां की गईं.