- मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ और विधायक दशरथ गागराई घटनास्थल पर पहुंचे, बन्ना ने की घोषणा
Kharsawan.सरायकेला के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हुआ है. हावड़ा से मुंबई में जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 15-20 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. रेल हादसे के बाद झारखंड सरकार एक्शन मोड आ गयी है. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता, जनजातीय कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ और स्थानीय विधायक दशरथ गागराई हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली. इस दौरान घटनास्थल पर चलाये जा रहे राहत कार्यों की भी जानकारी ली.
रेल हादसे में प्रभावित अन्य यात्रियों को बस, रिजर्व एबुंलेंस और विशेष ट्रेन से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ले जाया गया. वहीं, सरायकेला के पुलिस अधीक्षक, डीआईजी कोल्हान और डिविजनल कमिश्नर सुबह से ही वहां पर कैंप कर राहत कार्य में लगे हुए हैं. वहीं, 18 घायलों को चक्रधरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो की स्थिति गंभीर है.
चक्रधरपुर में चल रहा है 15 लोगों का इलाज
चक्रधरपुर रेल मंडल हादसे में कई लोग घायल हैं. इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया है. जिन्हें हल्की चोट लगी है वे फिलहाल चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में इलाजरत हैं. रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या 15 है. इसकी सूची जारी कर दी गयी है.