Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Mumbai Mail Accident :ट्रेन हादसे के दोनों मृतक राउरकेला के, आपस में थे दोस्त, सहायक लोको पायलट आफताब अंसारी गंभीर, ब्रह्मानंद जमशेदपुर रेफर

 

Jamshedpur. हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही मेल ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरासावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसा में दो यात्रियों की मौत हो गई तथा 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.

मुंबई मेल हादसे में जिन दो यात्रियों की मौत हुई है, इत्तेफाक से दोनों दोस्त थे. वो राउरकेला के रहने वाले थे. बताया जाता है कि दोनों दोस्त राउरकेला में उतरने वाले थे.

मृतक अजीत कुमार सामल (45) मागलोदाम, राउरकेला और पी विकास (30), रेलवे कॉलोनी राउरकेला के रहने वालाे थे. विकास का बड़ा भाई लोको शेढ बंडामुंडा में रेलवे में कार्यरत हैं. दोनो दोस्त बोगी में दब कर रह गये थे.

रेलवे बचाव दल ने कोच को काट कर शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों के शवों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया. जहां परिजनों ने उसकी पहचान की. शवों का पोस्टमार्टन अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में किया गया. बताया जाता है कि दोनों मृतक ठेकेदारी का काम करता था.

सहायक पायलोट गंभीर रूप से घायल, दोनों चालक व गार्ड मो रेहान सभी चक्रधरपुर के थे

घायलों में सबसे अधिक चोट सहायक लोको पॉयलोट आफताब अंसारी को लगी है. वह इंजन के दायीं ओर थे. जबकि मुख्य लोको पायलोट केवी एसएसवी राव बायीं ओर ट्रेन चला रहे थे. दोनों चालक व गार्ड मो रेहान सभी चक्रधरपुर के थे.

उन्हें चक्रधरपुर में उतर कर दूसरी टीम को ट्रेन सौंपना था. इंजन की दायीं ओर से मालगाड़ी का डिब्बा टकराने की वजह से आफताब अंसारी को काफी चोट आई है. उसके सिर व कांधा से लेकर हाथ तक में चोट होने की वजह से स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके नाजुक हालत को देखते हुए ब्रह्मानंद सेवासदन जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now