Jamshedpur. आजसू पार्टी ने जमशेदपुर के मुन्ना सिंह उर्फ बृजेश सिंह को पार्टी से हटा दिया है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी उनकी रद्द कर दी गई है . पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही मुन्ना सिंह के द्वारा किये गये कार्यों की भर्त्सना भी की गई है. मुन्ना सिंह पर आरोप है कि उसने जमशेदपुर के कदमा में एक नाबालिग बच्ची व उसकी मां की पिटाई की. इसका वीडियो भी वायरल हुआ. आजसू पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उन्हें पार्टी से हटाने का फैसला लिया . पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देशानुसार पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने सोमवार को मुन्ना सिंह उर्फ बृजेश सिंह पार्टी के तमाम पदों से पदमुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल हटाने की अधिसूचना जारी की. पार्टी ने मुन्ना सिंह उर्फ बृजेश सिंह द्वार किये गये कार्य की कड़ी भर्त्सना की है. मुन्ना सिंह उर्फ बृजेश सिंह साल 2019 में आजसू पार्टी के टिकट से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था,लेकिन चुनाव हार गये.
Jamshedpur News : नाबालिग बच्ची व उसकी मां की पिटाई मामले में मुन्ना सिंह आजसू से निष्कासित
Related tags :