Jamshedpur. भुइयांडीह बाबूडीह बस्ती निवासी संदीप कुमार की हत्या मामले में कपाली पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में इसमें हासाडुंगरी का शमशाद अंसारी (18), डैमडुबी का मो. सारिक (26), समसुद्दीन मोमीन (44) शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवकों ने लूटपाट की नियत से संदीप कुमार को रोका. हथियार का भय दिखाकर तीनों ने संदीप कुमार से लूटपाट करनी चाही. लेकिन उसने विरोध किया. इसके बाद मो. सारिक ने गोली चला दी, जिससे घटनास्थल पर ही संदीप की मौत हो गयी.
संदीप की मौत के बाद तीनों फरार हो गये. गिरफ्तार शमशुद्दीन मोमीन शातिर बदमाश है. वह पूर्व में पशु तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि 2 दिसंबर को कपाली ओपी क्षेत्र में फातिमा मस्जिद के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. शव की पहचान संदीप कुमार (39) के रूप में हुई थी. वह भुइयांडीह में लेडीज कॉर्नर चलाता था और कलेक्शन एजेंट के रूप में भी कार्यरत था.
मृतक का भाई प्रदीप सिंह की शिकायत पर कपाली ओपी में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीनों को जेल भेज दिया गया है.