Musabani. झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की बैठक यूनियन अध्यक्ष धनंजय मार्डी की अध्यक्षता में मुसाबनी नंबर 1 में हुई. बैठक में सुरदा माइंस में कार्यरत मजदूर और वंचित मजदूरों ने विचार रखा. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य कान्हू सामंत ने कहा कि सबसे पहले वंचित मजदूरों को बहाल करने का प्रयास होगा. मजदूरों की समस्याओं की जानकारी जल संसाधन और उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को देकर समाधान होगा. उपाध्यक्ष सुभाष मुर्मू ने मजदूरों को जानकारी दी कि झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन ने एचसीएल/आइसीसी प्रबंधन को मांग पत्र सौंप पर मजदूरों के साथ कार्य से वंचित मजदूरों को नियमित रोजगार देने की मांग की है. सुरदा माइंस के पुन: परिचालन के उद्घाटन का यूनियन स्वागत करता है. माइंस संचालन के उद्घाटन का विरोध करने वालों का यूनियन विरोध करता है.
Musabani Union Meeting: झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन ने की बैठक, वंचित मजदूरों को रोजगार दिलाने की मांग
Related tags :