Slider

ई टेंडर मैनेज करने एवं सरकारी राजस्व की क्षति मामले में मानगो नगर निगम एवं आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी पर लगी अनियमितता के मामले में नगर विकास विभाग के द्वारा आया जांच का आदेश

ई टेंडर मैनेज करने एवं सरकारी राजस्व की क्षति मामले में मानगो नगर निगम एवं आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी पर लगे आरोप पर झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव चंदन कुमार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को पत्र भेजकर उपरोक्त निविदा निस्तार में अनियमितता की जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया हैl


ज्ञात हो कि कांग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता अतुल गुप्ता ने मानगों नगर निगम एवं आदित्यपुर नगर निगम में इ निविदा में अंतिम बीड से पूर्व विभाग के डिजिटल सिग्नेचर धारी कर्मचारी एवं चुनिंदा संवेदक के द्वारा निविदा की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया गया था l कांग्रेस प्रवक्ता अतुल गुप्ता ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव से की थी l शिकायत पत्र के मार्फत उन्हें बताया था कि अंतिम बीड से दो-तीन घंटे पहले विभाग के डिजिटल सिग्नेचर धारी कर्मचारी अथवा पदाधिकारी द्वारा निविदा की गोपनीयता को भंग करते हुए कुछ चहेते संवेदक को कौन सा ग्रुप खाली जा रहा है ,और किस ग्रुप में कितने बीडर ने अभी तक पार्टिसिपेंट किया है इसकी जानकारी दी जाती है l न्यूनतम दर डालने वाले संवेदक को निविदा डालने की तिथि और टाइम की समीक्षा से अपराधिक साजिश का संदेह होता है l उन्होंने बताया कि उपरोक्त संदिग्ध गतिविधियों से मात्र तीन-चार लाभार्थी संवेदक को इसका लाभ अधिकारी दे रहे हैं l उनका कहना है कि क्या यह संयोग है कि मात्र तीन चार लाभार्थी संवेदक ही अनेक ग्रुप की निविदा प्राप्त करने में सफल हो जा रहे हैं l
उपरोक्त आरोप अगर सही साबित हुआ तो झारखंड नगर विकास के कई बड़े एवं छोटे अधिकारी एवं कर्मचारी पर गाज गिरना तय है साथ ही सरकार के करोड़ों रुपए के राजस्व की बर्बादी रुक पाएगी l

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now