Crime NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

National:यूजी-नेट गड़बड़ी की जांच करने नवादा पहुंची सीबीआइ की टीम पर हुआ हमला

 

सीबीआइ का वाहन चालक बुरी तरह घायल, चार गिरफ्तार

रजौली (नवादा). यूजीसी नेट पेपर लीक मामले का तार रजौली थाना क्षेत्र की मुरहेना पंचायत के कसियाडीह गांव से भी जुड़ गया है. सूचना पर छापेमारी करने आयी सीबीआइ और पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

हमले में सीबीआइ के वाहन चालक संजय सोनी बुरी तरह घायल हो गये, जबकि सीबीआइ के एक अधिकारी की कमीज फट गयी. मामले को लेकर सीबीआइ के टीम हेड ने रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शनिवार को लगभग चार बजे सीबीआइ टीम नवादा पुलिस बल के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव के फूलचंद प्रसाद की पत्नी बबिता कुमारी के घर से छापेमारी कर वापस लौट रही थी. इसी बीच घरवालों के साथ लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सिविल ड्रेस में रही सीबीआइ व पुलिस टीम को नकली बताकर घेर लिया.

हालांकि, टीम में शामिल अधिकारियों ने पहचान पत्र भी दिखाया, लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी और उनके साथ बदतमीजी करने लगे. सीबीआइ की टीम ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

जब रजौली पुलिस दल-बल के साथ पहुंची तो भीड़ ने सीबीआइ टीम पर हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार एक युवक का तार सियाडीह की एक युवती से जुड़ा है.

इसको लेकर छापेमारी करने आयी टीम ने दो मोबाइल के साथ कुछ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी व यूजीसी नेट से संबंधित कुछ कागजात भी बरामद कर अपने साथ ले गयी है.

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर 3राजेश कुमार ने बताया कि सीबीआइ व पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now