Breaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Naxal Alert: शहीद सप्ताह में सारंडा-कोल्हान में दहशत फैलाने का प्रयास, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को भेजा अलर्ट

Ranchi. नक्सलियों का शहीद सप्ताह 28 जुलाई से शुरू हो गया है. यह तीन अगस्त तक चलेगा. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. आइजी अभियान एवी होमकर ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नक्सलियों ने सारंडा और कोल्हान में पोस्टर और पंपलेट बांट कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है.

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं नक्सली

होमकर ने कहा शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली सरकारी संपत्ति जैसे सड़क, पुल-पुलिया, रेलवे, थाना सहित अन्य सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली विशेषकर रेल मार्ग व सड़कों में छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम देकर अपने अस्तित्व बचाने में जुटे हैं. सरकारी संपत्ति और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. जो संवेदनशील इलाके हैं, वहां झारखंड जगुआर की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर झारखंड पुलिस नक्सलियों के एक सप्ताह की बंदी को विफल करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now