नक्सली बंदी को देखते हुए सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश।
22 जनवरी को नक्सलियों के झारखंड बंद को लेकर सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सभी पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी पुलिस प्रतिष्ठान को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है|
प्रतिबंधित माओवादी संगठन की ओर से 22 जनवरी को झारखंड बंद की घोषणा को देखते हुए सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सभी थाने को अलर्ट कर दिया है। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संवाददाता को बताया कि खुंखार नक्सली कृष्णा हंसदा की गिरफ्तारी को लेकर माओवादियों ने 22 को झारखंड बंद बुलाया है। जिसे देखते हुए जिले के सभी पुलिस है पदाधिकारियों और पुलिस प्रतिष्ठानों को अलर्ट कर दिया गया है ।
ए के मिश्र