Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

आईजी ने वार्षिक समीक्षा बैठक में टीमवर्क कर कार्य करने एवं जाते-जाते कोल्हान की अनछुए पहलुओं को गंभीरता से निपटाने हेतु दिए निर्देश

आईजी ने वार्षिक समीक्षा बैठक में टीमवर्क कर कार्य करने एवं जाते-जाते कोल्हान की अनछुए पहलुओं को गंभीरता से निपटाने हेतु दिए निर्देश

झारखंड के तेजतर्रार मधुर भाषी 2005 बैच के आईपीएस रांची प्रक्षेत्र के आईजी पंकज कंबोज वार्षिक समीक्षा बैठक करने सरायकेला खरसावां जिले के एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां एसपी कार्यालय पहुंचने पर आईजी का कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा,उपायुक्त अरवा राजकमल, सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश, एसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने पारंपरिक रूप से बुके देकर स्वागत किया गया।

स्वागतोपरान्त आईजी ने एसपी कार्यालय में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. आईजी ने एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ वार्षिक समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी ली।

आईजी के कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारी साइलेंट मोड में रहते हुए क्षेत्र के गतिविधियों पर भी निगाहें रखे हुए थे । बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में आईजी ने बताया कि यह एक रूटीन निरीक्षण है।

थानों के लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित करने,फरार अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने,सरेंडर करने वाले नक्सलियों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करने, गुंडा एलिमेंट्स के खिलाफ स्टेशन डायरी अंकित करने,अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस पदाधिकारियों के लिए भी आपसी तालमेल के साथ टीम बनाकर कार्य करने पर फोकस किया गया है।

वही जाते-जाते कुछ अनछुए अनसुलझे पहलुओं को भी गंभीरता से सुलझाने के निर्देश देते गए हैं। चर्चा है कि कोल्हान पर इन दिनों दो केंद्रीय एजेंसियों ईडी और सीबीसी की वक्र दृष्टि बनी हुई हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार रीयल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों पर निगाहें रखने के साथ- साथ , कई जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी पदाधिकारियों के काले कमाई के पैसे ,बिल्डिंग निर्माण, शिक्षण संस्थान और रियल एस्टेट कारोबार में लगकर माफियाओं के मार्फत सफेद हो रहे हैं।

आईजी के आगमन से कोल्हान के पदाधिकारियों में एक उत्साह, जोश और कार्य करने की ललक अब नजर आने लगी है।
एके मिश्र

Share on Social Media