Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Naxal Band: झारखंड और बिहार में आज नक्सली बंद, कोल्हान से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर फोकस, अलर्ट जारी

Jamshedur. नक्सलियों ने मंगलवार को झारखंड बिहार बंद का आह्वान किया है. प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन सैक की सदस्य इनामी महिला नक्सली जया उर्फ चिंता उर्फ मनोरमा की इलाज के दौरान मौत के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 15 अक्तूबर को एक दिवसीय झारखंड-बिहार बंद का आह्वान किया है. इसको देखते हुए कोल्हान से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे गश्ती शुरू कर दी गयी है. नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस और जीआरपी की मदद लेते हुए लगातार गश्ती शुरू कर दी है. पत्थरबाजों पर भी नजर रखी जा रही है. मंगलवार को दोनों राज्यों में संगठन ने बंद को सफल बनाने और इससे पहले सोमवार को गांव-गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की जानकारी दी है. इसे देखते हुए रेलवे को अलर्ट किया गया है. नक्सलियों के बंद के पहले 14 से लेकर 16 अक्तूबर तक लगातार गश्ती की जायेगी. ट्रैक की सुरक्षा पर ज्यादा फोकस है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now