Breaking NewsCrime NewsJharkhand News

नक्सल बंदी : कोल्हान में रहा असर, पायलट कर चलायी गयी ट्रेनें, नहीं चलीं लंबी दूरी की बसें

  • मनोहरपुर से जराईकेला मार्ग के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश नाकाम  

जमशेदपुर/चाईबासा. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा बुलाये गये एक दिवसीय कोल्हान बंद का असर मंगलवार को देखा गया. भाकपा माओवादी नक्सलियों ने कई जगह पोस्टर बैनर टांगकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बंदी को लेकर पुलिस सतर्क रही तो लगातार नक्सलियों पर नजर रखने के लिए पहाड़ी और जंगली इलाकों में गश्त की गयी.

नक्सली बंदी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को पायलटिंग कर चलाया. हर पैसेंजर गाड़ी के आगे पायलट इंजन चलाया गया. रात दो बजे से लेकर सुबह छह बजे तक हावड़ा-मुम्बई मार्ग को नक्सलियों ने अवरूद्ध रखने का प्रयास किया. मनोहरपुर से जराईकेला मार्ग के बीच पोस्टर लगाकर आईईडी लगाने की कोशिश की रेलवे ट्रैक उड़ाने में नक्सली सफल नहीं रहे.

वहीं चाईबासा के अलावा जमशेदपुर से भी रांची सहित पड़ोसी राज्य ओडिशा एवं बिहार जाने वाले बसें कम चली. जमशेदपुर से कुछ स्थानों के लिए बसें खुली लेकिन अधिकांश बसें बंद रही. इससे बस मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now