Bihar NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Naxal News: एनआइए ने भाकपा माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर उदय जी को किया गिरफ्तार

Ranchi. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बिहार में 2021 में हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की जब्ती से संबंधित एक मामले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के एक वरिष्ठ सदस्य को गिरफ्तार किया है. बुधवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी. बयान के अनुसार, जून 2021 में दर्ज इस मामले में भाकपा (माओवादी) की विशेष क्षेत्र समिति के सदस्य उदय जी उर्फ राजेश कुमार सिन्हा को हथियार कानून, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, अपराध कानून संशोधन अधिनियम और अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

एनआईए के इस बयान में यह भी कहा गया है कि मामला दर्ज किए जाने के समय हथियारों, गोला-बारूद, हथगोले के अलावा अभियोजन योग्य सामग्री तथा हथियारों एवं विस्फोटकों को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी जब्त किए गए थे. बयान के अनुसार, ये हथियार माओवादी परशुराम सिंह उर्फ ​​नंदलाल से बरामद किए गए थे, जो झारखंड के बूढ़ापहाड़ स्थित भाकपा (माओवादी) के शिविर में गया था और वहां वह मिथिलेश मेहता उर्फ ​​मिथिलेश वर्मा उर्फ ​​अभिषेक उर्फ ​​रोहित उर्फ ​​भिखारी उर्फ ​​गेहुदा से मिला था तथा उसे हथगोले मुहैया कराए थे.

इसमें कहा गया, ‘उदय जी को परशुराम सिंह को वित्तीय और अन्य सामान संबंधी सहायता प्रदान करने में बड़ा सूत्रधार पाया गया, जो दानापुर में अपने गैराज में हथगोले बना रहा था। इन हथगोलों को बूढ़ापहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों को तक पहुंचाया जाता था.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now