Ranchi. झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस पर पुलिस मुख्यालय पैनी नजर रखेगा. इसके मद्देनजर हर मंगलवार को 16 जिलों रांची, धनबाद, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी, गुमला, लातेहार, गढ़वा, पलामू, बोकारो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, सिमडेगा व लोहरदगा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा होगी. इस संबंध में आइजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर ने संबंधित जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र लिखा है. वहीं इसको लेकर संबंधित रेंज के डीआइजी बैठक से पूर्व अपने क्षेत्र के जिलों में चलाये जा रहे नक्सल अभियान, कांड का अनुसंधान व उससे जुड़े दस्तावेज की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे.
समीक्षा बैठक में वर्तमान नक्सल परिदृश्य, माओवादी व उग्रवादी संगठनों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, माओवादी व उग्रवादियों की प्रोफाइलिंग, आत्मसमर्पित नक्सलियों को देय सुविधा की स्थिति, फरार नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार की घोषणा व कुर्की की स्थिति, सभी पुलिस पोस्ट व पिकेट पर तैनात सुरक्षाबलों को नक्सली व उग्रवादियों की जानकारी देने के निर्देश पर हुई प्रगति, सरेंडर करने वाले नक्सली जो जेल से बाहर हैं या जमानत पर बाहर हैं, उनकी मॉनिटरिंग, नक्सलियों के खिलाफ कोर्ट में चल रहे मामलों की सुनवाई के दौरान प्रॉसीक्यूशन की मॉनिटरिंग, स्पेशल ब्रांच व एसआइबी की सूचना पर क्या हुई कार्रवाई, पुलिस पोस्ट व पिकेट का सुरक्षा ऑडिट, एसपीओ का यूटिलाइजेशन, मोबाइल नेटवर्क कम्यूनिकेशन की स्थिति, सूचना के आदान-प्रदान में होने वाली कठिनाइयां, महत्वपूर्ण सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण की स्थिति व आवश्यकता पर चर्चा होगी.