

Ranchi : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगल में 21 मई को हुई बड़ी मुठभेड़ में माओवादी संगठन के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू समेत 27 अन्य नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने विरोधस्वरूप आज भारत बंद का आह्वान किया है. इतना ही नहीं, इस बार नक्सलियों ने पहली बार परंपरागत “शहीदी सप्ताह” को बढ़ाकर 11 जून से 3 अगस्त तक “शहीदी माह” के रूप में मनाने की घोषणा की है. इस दौरान वे बस्तर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई आयोजन करने की कोशिश करेंगे.

ऐतिहासिक रूप से नक्सली बंद और उनके आयोजनों के दौरान हिंसक घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इसे देखते हुए बस्तर समेत सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हाल ही में बस्तर के पूवर्ती गांव में नक्सलियों ने एक आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी थी, जिससे इलाके में भय और तनाव का माहौल है. प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.
