Breaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

नक्सलियों ने छोटानगरा थाना और सीआरपीएफ कैंप के सामने साटे कई पोस्टर, शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान

गुवा. नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. शहीदी सप्ताह के पहले दिन 28 जुलाई की अहले सुबह ही नक्सली सारंडा जंगल स्थित छोटानागरा गांव में बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी कर चलते बने. जहां यह पोस्टर लगाया गया है , वह स्थान छोटानागरा थाना और सीआरपीएफ कैम्प से महज 50-100 मीटर की दूरी पर है. यह पोस्टर भाकपा माओवादी की दक्षिणी जोनल कमिटी द्वारा जारी किया गया है. पोस्टर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह जोश और संकल्प के साथ मनाने का अह्वान किया गया है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया की यह पहली बार ऐसा हुआ है, जब नक्सली छोटानागरा थाना के बिल्कुल करीब वाले क्षेत्र जैसे अस्पताल चौक, दुर्गा मंडप, ग्वाला बस्ती आदि क्षेत्रों में पोस्टर लगाया. यह तीनों स्थान कैंप व थाना के संतरी पोस्ट के बिल्कुल सामने है.

पुलिस ने हटाये शहीदी सप्ताह के पोस्टर

27 जुलाई की रात पुलिस भी पूरे क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इसके अलावे छोटानागरा थाना अंतर्गत कोलाईबुरु में नया सीआरपीएफ कैम्प स्थापित किया गया है. पिछले दिनों छोटानागरा थाना क्षेत्र के दोलाईगड़ा जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक एसएलआर रायफल व अन्य हथियार बरामद किया था. यह पूरा क्षेत्र 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली लालचंद हेम्ब्रम उर्फ अनमोल उर्फ समर दा का प्रभाव वाला क्षेत्र है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now